दिल्ली में 'ऑर्गेनिक फार्मिंग' योजना केजरीवाल सरकार का बेहद सकारात्मक कदम'

  • दिल्ली सरकार की शिक्षा योजना, मोहल्ला क्लीनिक जैसी योजनाओं से देश की राजनीति बड़े स्तर पर प्रभावित हुई है
  •  'इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट' से टाई -अप  करके पूरी दिल्ली में करीब 400 वर्कशॉप आयोजित किए जाएंगे





Organic Farming' scheme very positive step of Kejriwal government in Delhi


लेखिका: विंध्यवासिनी सिंह (Vindhyawasini Singh)
Published on 7 July 2022 (Update: 7 July 2022, 05:53 IST)


यूं तो दिल्ली एक केंद्र शासित प्रदेश रहा है, किंतु इसकी चर्चा किसी भी बड़े राज्य से कम नहीं होती है। वहीं दिल्ली में जब से केजरीवाल सरकार अस्तित्व में आई है तब से किसी ना किसी कारण को लेकर वह चर्चित रही है। इतना ही नहीं दिल्ली सरकार की शिक्षा योजना, मोहल्ला क्लीनिक जैसी योजना या दूसरी अन्य योजनाएं जिसमें फ्री बिजली, पानी आदि से देश की राजनीति बड़े स्तर पर प्रभावित हुई है। जब भी कहीं चुनाव होते हैं तो दिल्ली सरकार की तमाम योजनाओं की चर्चा जरूर होती है। 

इसमें सही क्या है, गलत क्या है, अच्छा क्या है, आलोचना करने योग्य क्या है, यह अलग बातें हैं, लेकिन मुख्य बात यह है कि यह योजनाएं लोगों का ध्यान आकृष्ट जरूर करती हैं। मौजूदा समय में ऐसी ही एक योजना लेकर केजरीवाल सरकार सामने आयी है जिसे 'स्मार्ट अर्बन फार्मिंग' योजना का नाम दिया गया है।

जी हां! इस तरह की योजना लाने वाली संभवत यह पहली सरकार है, और जैसा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है, कि इस 'स्मार्ट अर्बन फार्मिंग' से पहले साल में ही दिल्ली के तकरीबन 25,000 परिवारों को फायदा मिल सकता है। 

इस योजना में आप अपने खाने के लिए सब्जियां उगाना हो या बिजनेस के मकसद से सब्जियां उगाना चाहते हो इसमें सरकार द्वारा न केवल ट्रेनिंग देने की बात कही गयी है बल्कि स्मार्ट अर्बन फार्मिंग को बढ़ावा देने की बात भी शामिल है। 

दिल्ली कैबिनेट द्वारा स्मार्ट अर्बन फार्मिंग इनिशिएटिव को अप्रूवल मिल गया है और उम्मीद जताई जा रही है कि इससे न केवल एंप्लॉयमेंट में बढ़ोतरी होगी, बल्कि दिल्ली जैसे शहर में ग्रीनरी को भी काफी बढ़ावा मिलेगा। 

इस योजना का एक पक्ष यह भी है कि इससे एंप्लॉयमेंट में भी काफ बढ़ोतरी हो सकती है और इसके लिए एक्सपर्ट्स को हायर करने की योजना पर भी काम चल रहा है। इसमें एक मुख्य बात यह है कि 'इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट' से टाई -अप  करके पूरी दिल्ली में करीब 400 वर्कशॉप आयोजित किए जाएंगे। वहीं 600 उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाने वाले हैं। 

जरा सोचिए शहरों में जो लोग सब्जियां खाते हैं, उसमें कौन से रसायन मिले हुए हैं, किस खतरनाक रसायन का छिड़काव उन पर हुआ है और वह रसायन आपके हेल्थ को कितना बिगाड़ सकता है, इस बात की जानकारी संभवतः सभी को है। कितनी अजीब बात है कि जो सब्जी नेचुरल तरीके से 15 दिन में खाने योग्य होती है, उसे इंजेक्शन देकर केमिकल का छिड़काव करके 2 दिन में तैयार किया जाता है। 

इसमें कोई आश्चर्य नहीं है ऐसी केमिकल युक्त सब्जियां लोगों का हेल्थ बड़े स्तर पर प्रभावित करती हैं। चुकी सब्जियां और फल रोजाना खाने में प्रयोग होते हैं तो इनकी शुद्धता को ध्यान में रखते हुए, अगर इस तरह का जागरूकता कार्यक्रम किया जाता है, तो निःसंदेह यह सराहनीय कार्य है। 

इसके आलावा इसका एक मनोवैज्ञानिक पहलू भी है, जो लोग शहरों में रहते हैं, वो चाहे जॉब करने वाले हैं या घरेलू महिलाएं हैं, उनके पास जो समय बचता है, उस समय में वह मोबाइल को स्क्रोलिंग करने के अलावा टेलीविजन और दूसरे नाम प्रोडक्टिव कार्यों में लगाते हैं। ऐसे में अगर वह अपनी बालकनी में, अपने छत पर सब्जियां उगाते हैं तो निश्चित रूप से यह उनके लिए काफी राहत पहुंचाने वाला कार्य होगा। यह न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य की दृष्टि से भी उत्तम होगा। 

इस दिशा में 'वेज रूफ' जैसी प्रोफेशनल कंपनियां पहले से ही कार्य कर रही हैं। आपको बता दें कि PVC पाइप के माध्यम से अर्बन फार्मिंग को इन कंपनियों द्वारा नया आयाम दिया जा रहा हैं। PVC पाइप में सब्जी उगाने को लेकर प्रयासरत 'वेज रूफ' का कहना हैं कि उनका मोटो ही यही हैं कि हर घर को उसका अपना गार्डनर मिले। इस योजना से गांवों से शहरों में आकर बसे लोगों का सपना भी साकार हो जायेगा और  लोग बालकनी या छत से कई सब्जियां प्राप्त कर सकते हैं। 

सोच कर देखिए यह कितना सुखद होगा जब घर की महिला किचन में कोई सब्जी बना रही है तो अपनी बालकनी से मिर्च और टमाटर तोड़ कर वह सब्जी में डाल सकती है, और यह वह अनुभव है जो हर एक शहरी को प्राप्त करना चाहिए। इस पर और भी जानकारी आप 'वेज रूफ' की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। 

मुख्य मुद्दे की तरफ लौटें तो दिल्ली गवर्नमेंट ने लोगों को ऑर्गेनिक सब्जियां देने के लिए यह जो कदम उठाया है, इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। हां ध्यान रखने वाली बात यह हैं कि इसे जन जन तक पहुंचाने में तेजी बरतनी पड़ेगी और तभी यह बड़े स्तर पर सफल होगा। 

हालांकि जिस तरह से केजरीवाल सरकार अपनी योजनाओं को जमीन पर पहुंचाने के लिए जानी जाती है, ऐसा माना जा रहा है कि यह एक बड़े आंदोलन के रूप में सामने आएगा। केजरीवाल सरकार की योजना में  'वेज रूफ' के साथ-साथ अन्य कंपनियां भी अपना योगदान जरूर सुनिश्चित करेंगी। 

लेखिका - विंध्यवासिनी सिंह 

Keywords: Organic Farming' scheme very positive step of Kejriwal government in Delhi


Post a Comment

1 Comments